
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे नौहट्टा प्रखंड में आज 11 बजे दिन में जिले के एसपी आशीष भारती नए थाना भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के तीनों थानों में बॉलीबॉल मैच, चित्रकारी और कविता पाठ का आयोजन का भी आयोजजन किया गया है। एसपी ने बताया कि तीनों थानों में जनसंवाद/ पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आम लोगों की समस्या को सुलझाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिला पुलिस आम लोगों के साथ लेकर चलना चाहती है।
रेहल में भी जल्द शुरू होगा थाना
गौरतलब है कि कैमूर पहाड़ी के रोहतास और नौहट्टा प्रखंड के लोगों की सुविधा के लिए पहाड़ी गांव रेहल में थाना भवन का निर्माण प्रस्तावित है। यहां की लाय़ब्रेरी में बड़ी संख्या में गांवों के बच्चे पढाई के लिए पहुंचते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले ये बच्चे मुख्यधारा में जुड़ने के साथ राष्ट्र निर्माण में भी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार हो रहे हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचेंगे ग्रामीण-वनवासी
उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवी, बुद्धिजीवियों के अलावा ग्रामीण और वनवासियों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहेंगे।
