
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आरएसके पब्लिक स्कूल, बस्तीपुर परिसर में स्थित कीडो जोन में आज मैंगो डे का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को फलों के महत्व के बारे में बताना था। नन्हे मुन्हे बच्चे फलों के राजा आम के समरूप परिधान में सजे हुए बहुत प्रसन्न और उत्साहित दिख रहे थे और उनके अभिभावकों के मध्य भी हर्षोल्लास का माहौल था। आयोजन का शुभारंभ मुख्य शिक्षिका पूजा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया, प्रत्येक बच्चे को आम के प्रतीक चिन्ह के रूप में सुंदर मुकुट पहनाया गया । आयोजन के मध्य सभी बच्चों को फ्रूटी जूस का वितरण किया गया। प्रसन्न बच्चे खूबसूरत परिधान में संगीत की धुन पर थिरक रहे थे।
निदेशक आनंद सिंह ने इस मौके पर बच्चों को फलों के राजा आम के गुणों के बारे में बताया और इस प्रकार के शिक्षाप्रद आयोजनों को नियमित करने पर ज़ोर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रेमलता शर्मा ने ” सारे फल हैं प्रजा मेरी मैं सबका राजा राम” कविता के माध्यम से बच्चों को आम की खूबियां बताई।
