
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। मानसून की बारिश ने डेहरी डालमियानगर नगर परिषद इलाके को पूरी तरह बदरंग कर दिया है। नगर परिषद सिर्फ दिखावे के लिए कुड़ा उठा अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहा है। शहर के पानी टंकी और मोहन बिगहा के लोगों की परेशानी पिछले दो साल से कम होने का नाम नहीं ले रही है। बारिश के पहले गैस पाइप लाईन बिछाने का अतार्किक काम शुरू कर दिया गया। जबकि पहले नाली और सड़क निर्माण कार्य नल जल योजना के कारण रूका हुआ था। इस कारण राहगीर, व्यवसाई और आम लोग काफी परेशान हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की। इसी इलाके में लंबे समय से सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सन बीम पब्लिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है। लेकिन पानी टंकी की बदरंग स्थिति से स्कूली बच्चे, अभिभावक और शिक्षक भी काफी परेशान हैं। न्यू एरिया मुहल्ले की भी दुर्दशा पर किसी की नजर नहीं जा रही है।
डालमियानगर के रहने वाले पंडित विनय कुमार मिश्र उर्फ विनय बाबा कहते हैं कि यहां के लोगों को नाली के पानी के निकासी की समस्या दशकों से झेल रहे हैं। लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों समस्या से पल्ला झाड़ लेते हैं। इंद्र कुमार बाघा का कहना है कि पूरानी टूटे सड़कों का निर्माण नहीं हो सका। जबकि आवासीय कॉलोनी के नालियों के पानी की स्थिति जस की तस है।
