
पूरे साल रहता है जल जमाव, बारिश में नाली का पानी भी घरों में घुसने लगता है
बिक्रमगंज (रोहतास) : नगर परिषद का धारूपुर स्थित वार्ड संख्या 20 और 21 के नागरिक जलजमाव से त्रस्त हैं। बिक्रमगंज – डेहरी मुख्य मार्ग से इस वार्ड की ओर जाने वाली मुख्यपथ पर पूरे साल रहने वाले जलजमाव की स्थिति पिछले एक वर्ष से गंभीर है। नाली के पानी की दुर्गंध से लोग परेशान रहते हैं और हमेशा बीमारी की आशंका बनी रहती है। सम्पन्न लोग तो वाहन से आते जाते हैं, लेकिन गरीब लोग इसी नाली की पानी की बीच से गुजरने या दूसरे दूर की गली से जाने को विवश हैं। इस गली में कोई बड़ी वाहन जब भी जाती है तब वाहन के हिचकौले से पानी कुछ लोगों के घरों में घूंस जाती है और साथ में गंदगी भी। नगर परिषद ने कई मुख्य पथों में नाली निर्माण का कार्य शुरू किया लेकिन अभी तक यहां के लिए कुछ नहीं हुआ। जिससे पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है।
क्या कहते हैं लोग
धारूपुर निवासी सुमित्रा देवी कहती है कि वार्ड 20 और 21 का पानी सड़क के किनारे स्थित गड्ढ़े में जमा होता था। लेकिन पानी निकास के मार्ग को लोग भर दिये है। जिससे यहां सालो भर पानी जमा रहता है। अरबिंद कुमार कहते है कि जलजमाव की समस्या से नगर परिषद के अधिकारियों और प्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। दिपक तिवारी कहते है कि सड़क के किनारे नाला डालकर पानी का निकास किया जा सकता है। नगर परिषद लापरवाह बना है।
कहते है अधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह कहते है कि नगर परिषद में जहां भी जल जमाव की शिकायत है, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। मैं स्वयं मुख्य पार्षद के साथ स्थल पर जाकर नाले की उड़ाही और पानी के निकास की व्यवस्था में लगा हूं।