
गढ़वा : गढ़वा शहर के दिपुआ मोहल्ला निवासी स्वर्गीय चितरंजन रजक की पत्नी फुलकुमारी कुंवरने रविवार को थाना में आवेदन देकर अपनी 15 वर्षीय बेटी प्रिया कुमारी को बेचे जाने की शिकायत की है। थाना को दिए आवेदन में फुलकुमारी ने उल्लेख किया है कि एक माह पहले उसकी बेटी अपने मामा के घर गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के बरदरी गांव गई थी। इसकी बीच बरदरी गांव निवासी कमेश विश्वकर्मा के पुत्र जीतन विश्वकर्मा से उसकी जान-पहचान हुई। उसने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी नाबालिग पुत्री को जीतन विश्वकर्मा अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे बातचीत करने लगा।
फुलकुमारी कुंवर ने बताया कि 11 जून को जीतन विश्वकर्मा उसकी बेटी प्रिया को गढ़वा शहर के रंका मोड़ पर अकेले बुलाया था। उसके झांसा में आकर प्रिया घर से झूठ बोलकर रंका मोड़ अकेले आ गई। उसके बाद जीतन विश्वकर्मा, प्रिया कुमारी को अपने साथ लेकर मध्यप्रदेश चला गया। जीतन ने मध्यप्रदेश के छतरपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव निवासी दीपक कुमार के हाथों प्रिया को बेच दिया। फुलकुमारी कुंवर ने कहा है कि बेटी को कितने पैसे में बेचा गया है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। उसने कहा कि इसकी जानकारी के बाद जीतन विश्वकर्मा को विश्वास में लेकर गढ़वा बुलाकर जब पूछताछ की गई तो उसने प्रिया को मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में दीपक के हाथों बेचे जाने की बात को स्वीकार कर लिया। इसके बाद जीतन को आस-पास के लोगों के सहयोग से पकड़ कर गढ़वा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। साथ ही थाना में आवेदन देकर बेटी प्रिया को सकुशल मुक्त कराने का अनुरोध किया गया है।
इस मामले में गढ़वा के एसडीपीओ अवध कुमार यादव का कहना है कि महिला द्वारा दिए गए आवेदन में आलोक में छानबीन की जाएगी। इस मामले में पूरी जानकारी लिए बगैर कुछ कहना संभव नहीं है।
