नौहट्टा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के एंगल स्टेशन मे महादेव खोह मे मेला आयोजित करने के लिए दुकानदारों व समाजसेवियों के साथ संचालक राधासूत सिंहा के देख रेख बैठक किया गया। कोरोना काल के कारण दो साल मेला आयोजित नही किया गया था जिसके कारण काफी भीड़ होने की उम्मीद है। मंदिर परिसर मे लहसुन प्याज या तामसी भोजन पर प्रतिबंध रहने की बात कही गयी। परिसर से एक किमी की दूरी पर मेला आयोजित करने सभी दुकानों मे दस बजे रात तक जनरेटर द्वारा बिजली उपलब्ध करने सहित कई विंदुओ पर विचार-विमर्श किया गया। व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आर्थिक स्थिति को मजबूत करने स्वयंसेवक बनाने आदि पर बिचार की गयी। मेला परिसर मे शराब पकडे जानेपर पुलिस के हवाले करने की नियम बनाया गया। मौके पर पर उपमुखिया गुलबहार खान, बलराम पासवान, मुनी लाल गुप्ता चितरंजन कुमार, गिरधारी चौधरी, विनोद कुमार आदि थे।