
नौहट्टा (रोहतास)। बीजेपी नेता और नौहट्टा प्रखंड के तियरा खुर्द पंचायत के मुखिया अरूण कुमार चौबे ने दूरसंचार विभाग के महाप्रबंधक को नक्सल प्रभावित रह चुके नौहट्टा प्रखंड में फोर जी नेटवर्क सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बीएसएनएल की सेवा की स्थिति संतोषजनक नहीं है। मैदानी और कैमूर पहाड़ी के इलाके में भी मोबाइल नेटवर्क की क्षमता को भी बढाया जाए जिससे सभी को सुविधा हो।
पहाड़ी क्षेत्र में भी मोबाइल नेटवर्क की समस्या है बरकरार
कैमूर पहाड़ी के रोहतास और नौहट्टा प्रखंड के पिपरडीह और रोहतास गढ़ पंचायत क्षेत्र में आने वाले 40 गांवों और टोलों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बरकरार है। फिलहाल वहां के लोगों को काफी मुश्किल से मोबाइल से संपर्क करने में सफलता मिलती है। पहाड़ पर रिलायंस जिओ, एयरटेल और बीएसएनएल की सेवाएं स्थानीय ग्रामीण उपयोग में लाते हैं। लेकिन नेटवर्क की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है।
कैमूर पहाड़ी पर हैं बीएसएनएल के दो टावर
ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी गांवों में मैदानी इलाके में लगे टॉवर के अलावा यूपी, झारखंड का नेटवर्क काम करता है। जिससे लोग काफी मुश्किल से संपर्क कर पाते हैं। फिलहाल कैमूर पहाड़ी पर स्थित रेहल और सोली में बीएसएनएल का मोबाइल टावर काम कर रहा है।
पर्यटकों को भी होती है परेशानी
ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला, चौरासन मंदिर के अलावा अन्य स्थलों पर पूरे साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने से उन्हें भी परेशानी होती है।
