मृत व्यक्ति व शिक्षक पीडीएस दूकान से ले रहे हैं
मृत व्यक्ति व शिक्षक पीडीएस दूकान से ले रहे हैं राशन
मुर्दे भी उठा रहे अनाज, शिक्षक को भी खाद्यान संकट
दावथ (रोहतास) मुर्दे भी पीडीएस दूकान से अनाज का उठाव कर रहे हैं व शिक्षक भी खाद्यान संकट से जुझ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला बभनौल पंचायत का प्रकाश में आया है। ढाई साल पहले मृत महिला पीडीएस दूकान से अनाज का उठाव कर रही है।जबकि उसका शिक्षक बेटा भी पीडीस दूकान से हर महिने राशन ले रहा है। बभनौल निवासी रवि शंकर राम ने बीडीओ को आवेदन के माध्यम से इस आशय की शिकायत दी है।शिकायतकर्ता ने आवेदन में कहा है कि राशन कार्ड संख्या-10320030030007800085, कार्डधारी मुन खातून, पिता नशाकल खां की मृत्यु जुन 2020 में ही हो गयी है। इसके बावजुद अभी तक उनके नाम पर पीडीएस से अनाज का उठाव हो रहा है। उक्त राशन कार्ड मेें परिवार के पांंच सदस्योंं का नाम है। जिसमेेंं कार्डधारी के अलावा उनके पुत्र हिंंकू खां, दूसरा रिंंकू खां जो दावथ महादलित टोला नवसृृृजित प्राथमिक स्कूूूल में शिक्षक है। बेटी रोमा खातून, कार्डधारी के पति मो.अली खांं जो बिक्रमगंज प्रखंड के घुसियां कला वार्ड संख्या दो मेंं स्थायी निवासी हैैं। इस प्रकार पांंच सदस्योंं के कार्ड मेंं तीन सदस्य अवैध तरिके से अनाज ले रहे हैै। शिकायतकर्ता ने बीडीओ को दिए आवेदन केे माध्यम से अवैध राशन लेेेने वालों व इस कार्य मेें संलिप्त सभी लोगों पर कारवाई की मांंग की है।बीडीओ शिवेश कुुमार सिंंह ने बताया कि आवेदन मिला है, इसकी जांंच कर कारवाई की जाएगी।
राशन
मुर्दे भी उठा रहे अनाज, शिक्षक को भी खाद्यान संकट
दावथ (रोहतास) मुर्दे भी पीडीएस दूकान से अनाज का उठाव कर रहे हैं व शिक्षक भी खाद्यान संकट से जुझ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला बभनौल पंचायत का प्रकाश में आया है। ढाई साल पहले मृत महिला पीडीएस दूकान से अनाज का उठाव कर रही है।जबकि उसका शिक्षक बेटा भी पीडीस दूकान से हर महिने राशन ले रहा है। बभनौल निवासी रवि शंकर राम ने बीडीओ को आवेदन के माध्यम से इस आशय की शिकायत दी है।शिकायतकर्ता ने आवेदन में कहा है कि राशन कार्ड संख्या-10320030030007800085, कार्डधारी मुन खातून, पिता नशाकल खां की मृत्यु जुन 2020 में ही हो गयी है। इसके बावजुद अभी तक उनके नाम पर पीडीएस से अनाज का उठाव हो रहा है। उक्त राशन कार्ड मेें परिवार के पांंच सदस्योंं का नाम है। जिसमेेंं कार्डधारी के अलावा उनके पुत्र हिंंकू खां, दूसरा रिंंकू खां जो दावथ महादलित टोला नवसृृृजित प्राथमिक स्कूूूल में शिक्षक है। बेटी रोमा खातून, कार्डधारी के पति मो.अली खांं जो बिक्रमगंज प्रखंड के घुसियां कला वार्ड संख्या दो मेंं स्थायी निवासी हैैं। इस प्रकार पांंच सदस्योंं के कार्ड मेंं तीन सदस्य अवैध तरिके से अनाज ले रहे हैै। शिकायतकर्ता ने बीडीओ को दिए आवेदन केे माध्यम से अवैध राशन लेेेने वालों व इस कार्य मेें संलिप्त सभी लोगों पर कारवाई की मांंग की है।बीडीओ शिवेश कुुमार सिंंह ने बताया कि आवेदन मिला है, इसकी जांंच कर कारवाई की जाएगी।