
शिवसागर (रोहतास) अवैध शराब बनाने और बेचने को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपना रखा है। जिसे लेकर शराब कारोबारी पर लगातार कार्रवाई भी होती रही है। और गिरफ्तारी की जा रही है। इसके बाद भी अवैध शराब के कारोबार का खत्म नहीं किया जा सका है। अपने नंबर बढ़ाने के लिए विभागीय अधिकारी छापा डालते हैं और कार्रवाई भी करते हैं। इसके बाद भी उन्हीं जगहों पर शराब का यह अवैध धंधा चलने लगता है। इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी और आबकारी विभाग में मानीटरिंग करने वाले अफसर भी जिम्मेदार है। प्राप्त जानकारी अनुसार शिवसागर थाने से कुछ दूरी पर एन एच दो के बगल में लाइन होटलों या झोपड़ी में अंग्रेजी शराब और महुआ देशी शराब धड़ल्ले से बिक रहा है।
पुलिस प्रशासन का आवागमन भी उसी रास्ते से हैं। पहाड़ पर या नदी के किनारे शराब कारोबारी द्वारा निर्मित कच्ची शराब को दिन हो या रात हो कभी भी निर्भीक होकर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भेजी जाती है। देशी शराब से कम दामों पर मिलने की वजह से गरीब तबके के लोग इस शराब को ज्यादा पसंद करते हैं परंतु लोगों के स्वास्थ पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। शिवसागर थाना क्षेत्र में गांव-गांव और मुख्य मार्गो के साथ अन्य जगहों पर संचालित होने वाले ढाबों में खुलेआम अवैध तरीके से शराब का विक्रय किया जाता है लेकिन उनको रोकने-टोकने वाला कोई मौजूद नहीं होता है। अवैध शराब बेचे जाने का कारोबार कई होटल, ढाबों पर जमकर चल रहा है। इसी तरह का कारोबार क्षेत्र में बने ढाबों में चलता रहा है। जहां देर शाम होते ही खुलेआम जाम खनकने लगते है।
