बाढ़। एसटीएफ झारखंड जगुआर के सहायक अवर निरीक्षक अमर शहीद इंद्रदेव सिंह के शहादत की 12वीं बरसी पर बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत उनके पैतृक गांव राणा बिगहा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें कृतज्ञतापूर्वक नमन किया गया। मुख्य अतिथि वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक प्राप्त सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अमर जवान इंद्रदेव सिंह की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। उनकी शहादत आने वाली नस्लों को प्रेरणा-पाथेय प्रदान करेगी। अध्यक्षता व मंच संचालन कर रहे समाजसेवी सह साहित्यकार हेमंत कुमार ने कहा कि धन्य है बाढ़ की वीरप्रसूता धरती जिसने सर्वोच्च बलिदान देने वाले इंद्रदेव सिंह जैसे जांबाज सिपाही को जन्म दिया। भाजपा नेता राजेश सिंह राजू ने कहा कि वह जवानी पूज्य है जो देश के काम आती है। बाढ़ प्रखंड प्रमुख उपेन्द्र पासवान ने कहा कि इंद्रदेव सिंह जैसे वतन के रखवाले पर हमें नाज़ है। कार्यक्रम का संयोजन शहीद इंद्रदेव सिंह के पुत्र सौरभ सिंह सोलंकी ने किया। समारोह को उनकी पत्नी ममता इंदु , भाई विष्णुदेव सिंह व शिवदेव सिंह, बड़े भतीजे त्रिदेव प्रियदर्शी, पंचायत समिति सदस्य राधा देवी, रंगकर्मी डब्लू सिंह, कांग्रेस नेता सत्येन्द्र बाबू, समाजसेवी धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरु सिंह, युवा नेता दीपक कुमार, पर्मेंद्र कुमार, युवा समाजसेवी दयानिधि उर्फ बिट्टू सिंह, छात्र नेता शिवराज कुमार एवं देवप्रकाश आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर उनकी याद में वृक्षारोपण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उनके भतीजे रविरंजन कुमार सिंह ने किया।