
पूर्ण रूप से शराब बंद कराने में सरकार और प्रशासन विफल।
दरिहट थाना क्षेत्र से प्रतिदिन होती है शराब की बरामदगी एवं धंधेबाजो की गिरफ्तारी।
दरिहट। स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात हुरका नंद टोला से 220 लीटर देसी शराब महुआ बरामद किया है। वही शराब धंधेबाज पुलिस को देखकर मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार कारोबारी को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।विदित हो कि शुक्रवार को 20 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया था। बताते चलें कि दरिहट थाना क्षेत्र से प्रतिदिन कहीं ना कहीं से शराब की बरामदगी एवं धंधेबाजों की गिरफ्तारी होती है। इस नियम को ना तो शराब कारोबारी मान रहे हैं और ना ही निर्माण करने वाले धंधेबाज। इस कार्य में प्रशासन एवं सरकार दोनों विफल दिख रही है। थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फरार कारोबारी पर मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
