
सासाराम (रोहतास) शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव के पास एन एच दो पर स्थित गोदाम से हुई चोरी 270 बैग गेहूं के नहीं मिला है सुराग पुलिस दिख रही है नकाम। ।चोर चोरी करने में मस्त हैं, पुलिस पस्त नजर आ रही जिससे लोगों ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं। लगातार वारदातों से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। 30 जून की रात हथियार बंद अपराधियों ने गार्ड को बंधक बना गोदाम से 270 बैग ट्रक पर लोड कर अपराधी भागने में सफल रहे।लेकिन हाइवे पर किसी की नजर नही पड़ी। स्थानीय लोगो ने कहा कि इस रास्ते रात को कई बार पुलिस की गश्ती वाहन गुजरती है। थाने से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर बेखौफ होकर अपराधियो द्वारा गोदाम लूटना लोगो के सुरक्षा पर सवालिया निशान उठता है।
लोगो ने कहा कि विगत वर्षों से इलाके मे बेखौफ होकर चोरी की घटनाएओ को अंजाम दिया जा रहा है।लेकिन इसको लेकर कोई सख्त कदम नही उठाये गये है। बताते चलें कि 30 जून के रात 11 बजे के करीब चोरी के वारदात हुई है।जिसमे गोदाम का ताला तोड़कर 270 बोरा गेहूं चोरी कर लिया गया। जिसकी कीमत 2 लाख 72 हजार के करीब है। जिसके गोदाम से चोरी हुई है शिवसागर मे उनकी एजेंसी के चार बेयर हाउस है।मलवार मे दो, अऊआं मे एक और घोरघट मे एक लेकिन अपराधियो द्वारा बेखौफ होकर लूटने से बाकी के गोदामो को लेकर चिंता बढ़ गई है। बाहर के व्यापारियों की जान माल की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के जिम्मे है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि इस मामले में लगातार पुलिस द्वारा छापामारी किया जा रहा है। बहुत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
