
सासाराम (रोहतास) जिला मुख्यालय स्थित भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला इकाई रोहतास के जिला कार्यालय में नए सदस्यों को परिचय प्राप्त करते एवं पुराने सदस्यों के परिचय पत्र को पुनः नवीकृत करते मुख्य अतिथि के पद को सुशोभित करते हुए रोहतास के अपर जिला जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास छेदी राम ने अपने सम्बोधन में कहा की मानवाधिकार की सम्पूर्ण रक्षा तभी संभव हो पाएगी जब हम न्याय को पीड़ित और उपेक्षित व्यक्ति तक पहुंचा देंगे। उन्होंने संगठन को कहा भी की आप हमारे पास आए, हम सदैव आपकी सेवा में समर्पित है। आपको न्याय जरूर मिलेगा। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ई नवीन सिन्हा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत अंगवस्त्र, मूमेंटो देकर फूलमाला के साथ किया गया। ई सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा एसोसिशन रात दिन पीड़ितों की मदद में लगा रहता है, यही हमारा संकल्प भी है। अपने संबोधन में देहरादून में विधि के छात्र तुषार बघेल ने संविधान के अंतर्गत मानवाधिकार के ऊपबंधों की चर्चा की। एसोसिशन के जिला प्रवक्ता डॉ राकेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि संविधान के रहते हुए भी आज मानवाधिकार उल्लंघन के मामले रोज सामने आ रहे है, इसका मतलब साफ है कि हमें विधि एवं अपने अधिकारों का ज्ञान अल्प मात्रा में है। इसका विस्तार करने की जरूरत है।
डॉ बिनोद उज्जैन ने सभा को संबोधित करते हुए राजनीति में धर्म के गलत प्रयोग पर सवाल खड़ा किया और कहा की आज हम सब धर्म के पवित्र भावों से भटक गए है जो सर्वथा अनुचित है। सभा का संचालन प्रख्यात कवि शंभू शैल ने किया एवं अपनी प्रवाह क्षमता एवं कविता से श्रोताओं को बांधे रखा।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर सेवानिवृत बैंक प्रबंधक जी एन लाल, वकील सह पत्रकार संजय तिवारी, शिवम तिवारी, शुभम तिवारी, मुन्ना राम सोनी, सरोज सिंह, नरेंद्र मिश्र, चंदन सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, डॉ उमेश कुमार, राजीव कुमार, राजेश बिहारी, गुपुत प्रसाद आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
