सासाराम : भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रिय कार्यालय के एमवाई तकिया शाखा ने प्रखंड शेत्र के रामपुर पंचायत के पतियां गाव में शनिवार को”मेरा गाँव मेरा बैंक” किसान संपर्क कार्यक्रम एवं रात्री चौपाल का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद ऐसबीआई के
क्षेत्रीय प्रबंधक अभिशेक कुमार सिन्हा और मुख्य प्रबंधक (लोन) प्रेम प्रकाश ने गोल्ड लोन और अन्य ऋण योजना पर बिसेष जानकारी दी। बैंक अधिकारियों ने सिविल पर विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा। इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर समश्याओं को समझाया।
वही ऋण चुकता करने वाले किसानो को बैंक अधिकारियों ने सम्मानित भी किया।
मौके पर स्थानीय विद्यालय के छात्रों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की। जबकि विद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
बैंक की तरफ से सीएसआर के तहत 16 सीलिंग फेन का वितरण किया गया। बैंक अधिकारीयों का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड, पधुपालन, मुर्गीपालन, मछली पालन के अलावा अन्य ऋण योजनाओ की जानकारी दी गयी। स्कूल छात्रो को बोली बोल और फूत्बौल उपहार में दिया गया. कार्यक्रंम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।