
* उर्दू प्राथमिक विद्यालय में रसोईया थी मृतक
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) डेहरी के मथूरी गांव के 32 वर्षीय तमन्ना खातून का शनिवार को सोन नहर के दक्षिणी रेलवे पुल से आने के दौरान मालवाहक ट्रेन के तेज आवाज एवं हॉन के कारण भयभीत होकर सोन नहर में गिर जाने के कारण मौत हो गई। मृतक महिला का शव की खोजबीन को लेकर नहर के पानी को बंद कराया गया परंतु समाचार लिखे जाने तक महिला का शव बरामद नहीं हो पाया। सोन नहर पर बिलखते हुए तमन्ना खातून की 60 वर्षीय मां सैफुन निशा ने बताया कि तीन भाई बहन में दूसरे नंबर पर थी तमन्ना खातून बड़ी बहन का निकाह हो जाने के कारण सारी जिम्मेदारियां तमन्ना के कंधों पर थी। सन 2005 से उर्दू प्राथमिक विद्यालय मथूरी बिजली ऑफिस के सामने स्थित विद्यालय में रसोईया का कार्य करती थी। जिससे बूढ़े माता-पिता का भरण पोषण हो पाता था इनके मेहनत एवं माता पिता के प्रति उत्तरदायित्व के कारण हम लोगों को भोजन मिल पाती थी।
बकरीद पर्व मनाने से पहले ही दुनिया से विदा हो गई तमन्ना:
गरीबी की आंचल में लिपटा खपरैल मकान में रहने वाली तमन्ना खातून मुसलमानों का महान पर्व ईद उल अजहा की तैयारी को लेकर शहर से आने के दौरान ट्रेन की तेज आवाज से भयभीत होकर नहर में गिर जाने के कारण जहां पूरा परिवार गमगीन है वहीं माता पिता भाई बहन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा हैं ।रोते बिलखते पिता राजबली अंसारी 65 वर्षीय कहते हैं कि बिटिया के मेहनत एवं कड़ी परिश्रम के कारण हम लोगों का पेट बहुत मुश्किल से भर पाता था। बचपन से ही मेहनती के अलावे परिवार के प्रति जिम्मेवारी को निभाते आ रही थी। जिसे बे- समय मौत ने अपने आगोश में ले लिया । बिटिया शहर में बकरीद पर्व की तैयारी को लेकर कपड़े , मिठाइयां व मां के लिए चाय खरीद कर आ रही थी तभी यह घटना घटी ,आज हमारी दुनिया ही उजड़ गई ।
कहते हैं थानाध्यक्ष:
डालमियानगर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि महिला के शव की खोजबीन के लिए का प्रशासन कटिबद्ध है सभी थाना को सूचित कर दिया गया है गोताखोरों की भी मदद ली गई है। सोन नहर के सभी फाटक को बंद कर महिला की बॉडी को बरामद करने की प्रक्रिया की जा रही है।
सोन नहर के बंद होने से किसानों की हो रही है परेशानियां:
बरसात नहीं होने एवं सोन नगर नहर में पानी की कमी के कारण जहां किसानों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पिछले 3 दिनों से नहर बंद होने के कारण कृषको को पटवन करने एवं बीज रोपने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वर्षा नहीं होने के कारण पहले ही पानी की कमी झेल रहे कृषकों के सामने परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। बताते चलें कि इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पटवा कला गांव के समीप शुक्रवार को भी सोन संयोजक पश्चिमी समानांतर नहर में तिलौथू थाना क्षेत्र के भरखोहा गांव के 38 वर्षीय समफूला देवी की मौत नहर में डूबने से हो गई थी तभी शनिवार को भी एक मुस्लिम 32 वर्षीय महिला तमन्ना खातून की भी मौत नहर में डूबने से हो गई जिसके कारण पिछले 3 दिनों से सोन नहर को बंद कर दिया गया है।
रेलवे पुल पर बैरियर नहीं होने के कारण होती है दुर्घटनाएं:
शहर से गांव की ओर आने को लेकर लोग वर्षों से माथूरी रेलवे पूल का इस्तेमाल करते हैं। परंतु सोन नहर पर स्थित रेलवे पुल के दक्षिणी पुल पर बैरियर नहीं होने के कारण लोग गिरकर जहां घायल होते हैं वही स्थानीय लोगों की मौत भी हो जाती है।
