
एक लोडेड देशी राइफल ,एक देसी कट्टा, 8 जिंदा का कारतूस तथा एक खोखा बरामद।
डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराध कर्मी को 01 लोडेड देशी राइफल, 01 देसी कट्टा, 08 जिंदा कारतूस एवं 01 खोखा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु जिले में अपराध कर्मियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शिवसागर थाना अंतर्गत 10 जुलाई 2022 की शाम में रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोपालपुर गांव का एक दबंग व्यक्ति अग्नेयास्त्र के साथ गांव के लोगों के साथ मारपीट एवं बंदूक से मारने की धमकी दे रहा है।
पुलिस अधीक्षक रोहतास सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थाना अध्यक्ष शिवसागर थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल शिवसागर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में छापेमारी हेतु भेजा गया। जहां सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान पुलिस दल को देखकर अपराधकर्मी भागने का प्रयास किया .किंतु पुलिस के तत्परता के कारण रामनरेश राय के पुत्र सुरेंद्र राय को एक लोडेड ,देशी राइफल ,एक देसी कट्टा तथा 8 जिंदा कारतूस एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया ।वही रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि उक्त अपराधकर्मी से कड़ाई से पूछताछ के दौरान गांव के लोगों के साथ मारपीट तथा गांव में अपना वर्चस्व बनाने के लिए आम लोगों को डराया धमकाया जा रहा था ।उल्लेखनीय है कि उक्त व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति का है .जिनके विरूद्ध शिवसागर थाना में पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम देने के मामले में कांड दर्ज है तथा पूर्व में भी सुरेंद्र राय जेल जा चुका है। इस संबंध में कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
