* सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, करीमन राम बने मंत्री
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव में आपसी भाईचारा एवं सामंजस्य देखने को मिला। प्रखंड स्तरीय मत्स्य जीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। समिति के चुनाव के लिए अध्यक्ष, मंत्री पद के लिए दो दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था तथा सदस्य पदों के सदस्य के 7 पदों के लिए 7 अभ्यर्थी ने पर्चा दाखिल किया था। मंगलवार को नाम वापसी के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए रेखा देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसके बाद आनंद कुमार चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं। वही मंत्री पद के लिए दिनेश कुमार चौधरी ने अपना नाम वापस ले लिया है और करीमन राम निर्विरोध मंत्री निर्वाचित हो गए हैं।
कहते हैं पदाधिकारी:
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो एवं मंत्री पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था। जिसमें एक-एक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले लिए तो शेष बचे एक-एक अभ्यर्थी अपने अपने पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं जिनकी सभी वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सदस्य पद के 7 अभ्यर्थी भी निर्विरोध घोषित निर्विरोध हो गए हैं। जिसके कारण समिति के चुनाव के लिए अब मतदान नहीं कराए जाएंगे। उन्हों उन्होंने कहा कि नवगठित समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों को निहित तिथि पर शपथ दिलाई जाएगी तथा वह प्रखंड में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे। मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष लल्लू चौधरी, अरुण कुमार शर्मा, देवराज चौधरी, राजेश चौधरी, विजय चौधरी, संतोष चौधरी, राम जी चौधरी सहित आदि उपस्थित थे।