डेहरी आन सोन (रोहतास)नगर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर अज्ञात अपराधियो ने एक कंटेनर चालक को मोबाइल लूटने की नियत से मंगलवार शाम में गोली मार दी ।गोली उसके सिर के कनपटी में लगी है ।उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है ।पुलिस मौके पर पहुच जांच कर रही है ।
पुलिस के अनुसार कैंटनर चालक अनूप कुमार पटना से कंटेनर आर जे 14जी जे 7973 खाली कर उत्तरप्रदेश लौट रहा था ।पच्छिमी सोन कैनाल के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक पिछला चक्का बदलने के क्रम में मोबाइल छिनने क्रम में अज्ञात अपराधियो ने चालक के सिर में गोली मार दी । जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया ।किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।
थानाध्यक्ष राजीव रंजन घटनास्थल पर पहुंच घायल चालक को एक निजी अस्पताल में भिजवाए । जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है । उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जांच में मोबाइल लूट पाट की नीयत से गोली मारना लग रहा है । उन्होंने बताया कि घायल चालक उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के पच्छिमी मैनपुरी थाना के खैरहा गांव का निवासी है ।घटना की सूचना ट्रक मालिक व उसके परिजनों को दे दी गई है ।पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।मौके पर मुख्यालय डीएसपी राजेश कुमार व सरोज कुमार पहुच जांच कर रहे है ।सम्भावित सड़क लुटेरों की कुंडली खंगाली जा रही है ।