सासाराम (रोहतास) जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव छेदी राम की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी 13 अगस्त को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर सासाराम अनुमंडल के सभी सब जज तथा मजिस्ट्रेट के साथ लोक अदालत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में सचिव ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को आगामी 13 अगस्त शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने न्यायालय में लंबित वादों, संबंधित सुलहनीय वादों को अधिक से अधिक मात्रा में निष्पादित कराने हेतु सहयोग देने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सचिव छेदी राम, सीजेएम शक्ति धर भारती, सब जज प्रथम राघवेंद्र नारायण सिंह, उमेश राय, स्मिता गौरव, देवेश कुमार, राम चन्द्र प्रसाद, एसडीजेएम विधा नंद सागर, दामोदर कुमार, निवेदिता कुमारी, हिमसिखा मिश्रा, रवि शंकर पासवान सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।