
डेहरी। डेहरी विद्युत डिविजन क्षेत्र के सभी एग्रीकल्चर विद्युत फिडर से खेतो में बोरिंग से पटवन के लिए सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक किसानों को निर्वाध बिजली मिलेगा ताकि किसान अपने खेतो में धान की रोपाई समय से कर सके। विद्युत अधिकारियों को विभाग ने वर्षा नहीं होने के कारण ग्रामीण फिडरो में बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया है। कार्यपालक विद्युत अभियंता सोमनाथ पासवान ने बताया कि एग्रीकल्चर फिडरो में पटवन को लेकर सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक निर्वाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। डिवीजन क्षेत्र में एग्रीकल्चर फिडर 28 है। सभी प्रशाखा के जेई को उक्त फिडर में निर्वाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है।
