संवाददाता, तिलौथू (रोहतास). राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू को शैक्षणिक सत्र 2022- 25 से संगीत विषय में स्नातक के पास एवं प्रतिष्ठा स्तर पर राज्य सरकार द्वारा स्थाई संबंधन प्रदान किया गया है। राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू को पूर्व से विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के कुल 22 विषयों में राज्य सरकार द्वारा स्थाई संबंधन प्राप्त है । राधा शांता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव को जारी पत्र में बताया गया है कि राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू रोहतास को स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य के विभिन्न 21 विषयों में पूर्व से प्राप्त स्थाई संबंधन के अलावा शैक्षणिक सत्र 2022- 25 से संगीत विषय में भी राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत प्रक्रिया पूर्ण करते हुए राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू को कला संकाय के संगीत विषय में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर के स्थाई संबंधन राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया गया है।
प्राचार्य ने बताया कि पूर्व से राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत राज्य सरकार से कला संकाय अंतर्गत 15 विषयों हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, लोक प्रशासन, प्राचीन इतिहास ,इतिहास, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, गणित,भूगोल , अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, तथा राजनीति विज्ञान में त था विज्ञान संकाय में भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र एवं गणित तथा वाणिज्य संकाय में लेखा एवं अन्य सभी अनिवार्य विषयों में स्नातक स्तर का पास एवं प्रतिष्ठा स्तर की इन सभी विषयों में स्थाई संबंध प्राप्त है।
सरकार द्वारा संगीत विषय में संबंधन प्राप्त होने पर प्राचार्य सहित सभी शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। प्राचार्य ने बताया कि इस ग्रामीण क्षेत्र के छात्र – छात्राओं का संगीत विषय में प्रतिष्ठा स्तर की शिक्षा की बहुत दिनों से मांग चली आ रही थी वह पूरी हुई है । इससे अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में काफी खुशी है।