चेनारी (रोहतास) चेनारी मल्हीपुर पथ स्वर्गीय डॉक्टर नगेंद्र प्रसाद के मकान के बगल में शनिवार की शाम बाबा गुप्ता धाम कांवरिया संघ शिविर का उद्घाटन सीओ निशांत कुमार ने फीता काटकर की उन्होंने कहा कि आप सभी से अपील है। कि गुप्ता धाम में आए श्रद्धालुओं की सेवा करें ।साथ ही साथ इस शिविर के माध्यम से प्रत्येक वर्ष हजारों लोग चेनारी से बक्सर जल लाने जाते हैं। और वहां से कठिन मेहनत करते हुए 110 किलोमीटर पैदल चलकर गुप्ता धाम पहुंचते हैं। शिविर के सभी अधिकारी कठीन मेहनत कर निर्धन असहाय गरीब को भी भगवान की दर्शन कराने में सहयोग करते हैं। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद इस वर्ष भी आप लोग की भव्य तैयारी है।
प्रशासन आपकी सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। बता दें कि बाबा गुप्ता धाम कांवरिया शिविर द्वारा प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों को चेनारी से बक्सर ले जाया जाता है। वहां से श्रद्धालु जला गंगाजल लेकर गुप्ता धाम के लिए पैदल रवाना होते हैं ।जिसमें संघ द्वारा निशुल्क भोजन वस्त्र दवा पानी आदि सारी सुविधा दी जाती है। शिविर का अध्यक्षता ऋषि तिवारी ने की इस मौके पर , राजस्व पदाधिकारी नंदिता कुमारी, कर्मचारी विजेंद्र तिवारी, एएसआई मुकेश कुमार, पैक्स ध्यक्ष पप्पू चौबे, जीबोधान रजक, दीपक चौबे, गुड्डू दुबे, अर्पणा सोनी, इंद्रासन दुबे ,राधेश्याम दुबे, उपेंद्र राम, देवेंद्र मिश्रा, प्रिंस दुबे ,मनीष दुबे, प्रमोद यादव ,रामनुजन मिश्रा , आदि लोग थे।