
संवाददाता, डेहरी। डेहरी प्रखंड क्षेत्र के चकन्हा पंचायत अंतर्गत बुधन बीघा गांव में रविवार को कृषि विभाग द्वारा अखिल भारतीय समाज कल्याण संस्थान पटना द्वारा गाना गाकर ”सरकार चली किसानों के द्वार” कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को जागरूक किया गया। टीम लीडर महेंद्र मलवार ने फसल अवशेष के बारे में बताते हुए कहा कि हम सभी किसानों को पराली नहीं जलानी चाहिए फसल अवशेष जलाने से मिट्टी के पोषक तत्वों की क्षति होती है। साथ ही जीवाणुओं का सफाया हो जाता है तथा हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है जो हवा को प्रदूषित करते हैं।
मौके पर डेहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे, उप मुखिया सत्येंद्र सिंह, उपसरपंच सुरेंद्र सिंह, कृषि समन्वयक इंद्रमणि चौबे, अजीम अंसारी, संजय सिंह, ललित मोहन सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रविंद्र कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिनव कुमार, पूनम कुमारी, वार्ड सदस्य गणेश पांडे, अमन पासवान किसान राम सिंहासन सिंह, सत्येंद्र सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
