पटना के सेक्स रैकेट संचालकों के पास से भागकर आई थी नाबालिग पीड़िता
पटना : नाबालिग से दुष्कर्म केस में राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव ने आरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पटना के सेक्स रैकेट संचालकों के पास से 18 जुलाई, 2019 को पीड़िता भाग कर आरा पहुंची थी। पीड़िता के भाई ने नगर थाने में आवेदन दिया था, जिसमें अनीता देवी और संजीत कुमार उर्फ छोटू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 340/19, तथा पॉक्सो में कांड संख्या 47/19 दर्ज हुआ था। पीड़िता के 164 के पहले बयान में मनरेगा के इंजीनियर अमरेश कुमार और संजय कुमार उर्फ जीजा को आरोपित किया गया था, जबकि 164 के दूसरे बयान में राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव को आरोपित बताया गया था।
साक्ष्य के अभाव में बरी हो चुके हैं 4 आरोपी
बता दें कि इस मामले के चार आरोपितों को साक्ष्य न होने के कारण कोर्ट ने बरी कर दिया था। पीड़िता के भाई, बहन और परिजन सहित सभी गवाह अपने बयान से पीछे हट गए थे, जिसके बाद अवर जिला और सत्र न्यायाधीश छः और पॉक्सो के विशेष न्यायालय ने गिरफ्तार मनरेगा इंजिनियर अमरेश कुमार, किशोरी को धंधे में धकेलने वाली अनीता देवी, उसके सहयोगी संजीत कुमार और संजय कुमार को बरी कर दिया था।