
स्थापना दिवस पर लगाए गए पौधों को सिंचित कर उसे पेड़ का रूप देना हमारा उद्देश्य – डॉ एस बी प्रसाद
रविवार सुबह इको पार्क एनिकट में स्थापना दिवस पर लगाए गए पौधों को देख रेख करने एवम् लगातार पानी से सिंचित करने के लिए सोन कला केंद्र के पदाधिकारी एवम् सदस्य पहुंचे।
वहा मौजूद सुबह मे सैर करने वाले लोगों ने खूब सराहा। डॉ एस बी प्रसाद ने बताया की संस्था अपने हर कार्य को जिम्मेदारी से करती है।उसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए स्थापना दिवस पर लगाए गए पौधों लगातार पानी दिया जा रहा हैं। मौके पर संस्था के संरक्षक राजीव रंजन सिन्हा, पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, पारस प्रसाद, सतेन्द्र गुप्ता, नंद कुमार सिंह, राजीव सिंह, जय प्रकाश मौर्य, टुनटुन सिंह, उपस्थित थे।
डेहरी में आयोजित होगा ”एक शाम रफी के नाम” संगीत कार्यक्रम
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रफी साहब की पुण्य तिथि पर एक शाम रफी के नाम मनाने का लिया गया फैसला। शनिवार शाम सन बीम पब्लिक स्कूल डेहरी में स्थित सोन कला केंद्र के कार्यालय में स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की सफलता पर समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। संस्था के संरक्षक डॉ एस बी प्रसाद ने बताया की संस्था 31जुलाई को सूर्या बैंकेट हॉल, न्यू डीलियां में सिने जगत के पार्श्व गायक मोहम्मद रफी साहब के पुण्य तिथि पर एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संरक्षक राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि उसी दिन नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराया जायेगा ।
बैठक की अध्यक्षता पारस प्रसाद ने की संस्था में उप सचिव के लिए डॉ एस बी प्रसाद ने जय प्रकाश मौर्य उर्फ जोगी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन उपाध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने किया । सचिव सतेंद्र गुप्ता ने स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों कि सफलता पर सभी का आभार जताया।बैठक में महिला प्रकोष्ठ की डॉ अनुभा सिन्हा, रत्ना सिन्हा, प्रीति सिन्हा
कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, सलाहकार समिति चंदर मेहरा , मुकेश पांडे,
राजू सिन्हा,भोला दास, संजय गुप्ता , आलोक कुमार, कन्हैया मुखिया, टुनटुन सिंह,बीरेंद्र कुमार मौजूद थे।