
* मरीजों को मिलेगी सभी आधुनिक सुविधा
सासाराम (रोहतास) शहर के रौजा रोड वीणा मेडिकल स्थित संध्या रंजन मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल लेप्रोस्कोपी एवं कैंसर संस्थान का 19 जुलाई दिन मंगलवार को सासाराम विधानसभा के विधायक राजेश कुमार गुप्ता के कर -कमलों द्वारा भव्य उद्घाटन किया जाएगा। इसमें मरीजों को मिलेगी सभी आधुनिक सुविधा। सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है अस्पताल। संध्या रंजन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लेप्रोस्कोपी एवं कैंसर संस्थान में मरीजों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं प्रदान कि जायेगी। ये सुविधा लोगों के बेहतर इलाज में काफी मददगार साबित होगी। मरीजों को पटना और बनारस जैसा चिकित्सा परामर्श एवं सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सा परामर्श एवं सर्जरी के लिए पटना और बनारस का चक्कर लगाने से मिलेंगी मरीजों को मुक्ति क्योंकी अब वहां से बेहतर चिकित्सा परामर्श एवं सर्जरी सासाराम में संध्या रंजन मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल में किया जायेगा। इस हाॅस्पिटल में पटना के प्रसिद्ध डॉ प्रियरंजन कुमार और महिला चिकित्सक डॉ संध्या सिंह करेंगी मरीजों का इलाज। स्वच्छ साफ सुथरी इस अस्पताल में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग जनरल वार्ड बनाया गया है।
इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा।
एक छत के नीचे मिलेगी चिकित्सा और सर्जरी की सभी व्यवस्था
रोहतास जिले वासियों के लिए यह पहला निजी अस्पताल हैं। जो मरीज को एक ही छत के नीचे चिकित्सा परामर्श एवं सर्जरी का सभी व्यवस्था दे रहा है। संध्या रंजन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रोपराइटर एवं मुख्य चिकित्सक डॉ प्रियरंजन कुमार ने बताया इस अस्पताल में दुरबीन अथवा लेजर से पित की थैली में पथरी, अपेंडिक्स, आंत से संबंधित रोग, बच्चेदानी की सभी बिमारियां, हर्निया, मुत्र रोग, प्रोस्टेट किडनी की पथरी सहित अन्य रोगो का आपरेशन किया जाता है।
कैंसर रोग जैसे ब्रेस्ट कैंसर, महिला के छाती में गांठ, थाइराइड कैंसर एवं गाठ, पेट का कैंसर एवं सभी प्रकार के गांठ पेनिस कैंसर का भी इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि जेनरल सर्जरी सभी तरह का एक्सीडेंट एवं इमरजेंसी, हर्निया, हाइड्रोसील, बर्न/प्लास्टिक सर्जरी, लाइलाज घाव एवं अल्सर, पाइल्स बवासीर,फिसर एवं भकनदर , बच्चों का ताल्लू का आॅपरूल, बच्चों के सभी प्रकार के गाठ सहित अन्य रोगो का सर्जरी किया जाता है। आपरेशन थियेटर से लैश हैं।
महिला चिकित्सक डॉ संध्या सिंह ने बताया कि इस निजी अस्पताल में भी गरीब लोग अपना इलाज करा सकते है। प्रत्येक रविवार प्रथम 20 मरीज का चिकित्सक परामर्श बिल्कुल निशुल्क किया जाता है। गरीबों का ख्याल रखते हुए इलाज में 20 प्रतिशत तक का रियायत किया जायेगा। ताकि कम खर्च में बेहतर इलाज रोहतास जिले वासियो का हो सके।
उन्होंने बताया कि संध्या रंजन मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल में स्त्री रोग समान्य डिलेवरी, आपरेशन द्वारा डिलीवरी, दुरबीन द्वारा नसबंदी की सुविधा, बच्चेदानी में गांठ, सूजन तथा घाव आदि रोगों का इलाज, बच्चेदानी का सफाई, बच्चेदानी का दुरबीन द्वारा आपरेशन, माहवरी की समस्या सहित अन्य स्त्री रोग का इलाज किया जायेगा। एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
