सासाराम (रोहतास) यूथ संगम फ़ाउण्डेशन द्वारा संचालित श्री राम रसोई का पुनः शुरुआत सासाराम सदर हॉस्पिटल में निशुल्क भोजन वितरण कर आरंभ किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के वार्ड परिसर में मरीज़ों व उनके परिजनों को भोजन वितरण किया गया। कार्यक्रम शुरू करने से पहले स्थानीय सिविल सर्जन श्री के एन तिवारी से भोजन वितरण करने सम्बंधित आदेश लेने के बाद कार्य शुरू किया गया।
ज्ञात हो श्री राम रसोई इससे पहले भी सासाराम के रेलवे स्टेशन, श्री हनुमान मंदिर, बौलिया मोड़, माँ ताराचण्डी धाम आदि स्थानों पर निशुल्क भोजन वितरण का कार्य कर चुका है। कुछ माह से यह सेवा बंद था पर सावन के पावन माह में इसकी शुरुआत करने का संगठन द्वारा प्लानिंग किया गया। जिसके तहत इस नेक कार्य को शुरू किया गया। निशुल्क भोजन वितरण का कार्य शुरुआती दिनो में सप्ताह में एक दिन किया जायेगा साथ ही आने वाले दिनो में इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
आज के इस कार्यक्रम में यूथ संगम फ़ाउंडेशन के संचालक आदित्य कुमार, एसडीओ बीएसएनएल विजयंत कुमार सिंह, संगठन के वरिष्ठ सदस्य बलवंत सिंह, रोहतास ज़िला अध्यक्ष विकास कुमार, आलोक कुमार, अंकित सिंह सहित अन्य शामिल रहे।