
संवाददाता, डेहरी. भागवती फुडस कंपनी बिहार में करोड़ों का निवेश कर बहुत जल्द फैक्ट्री लगाएगी, इसके लिए बिहटा में 10 एकड़ जमीन की खरीदी की गई है, उक्त बातें भागवती फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता कम्पनी के जीएम आर राजा गोपाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित ,सुपर स्टोकिस्ट, लक्ष्मी ट्रेडर्स द्वारा आयोजित एक होटल में गठबंधन स्कीम के तहत सम्मान समारोह ,सह पुरस्कार वितरण में कहा। उन्होंने कहा कि भगवती बिस्कुट का चार फैक्ट्री रन कर रहा है यहां 15000 टन प्रति माह एक्शन होता है। हम लोगों ने आरा छपरा औरंगाबाद गया पटना के बाद डेयरी में समापन समारोह का आयोजन कर डिस्ट्रीब्यूटर एवं डीलर लोगों को सम्मानित कर रहे हैं। आगत अतिथियों का स्वागत लक्ष्मीनाथ ट्रेडर्स के एमडी उमेश कुमार सोनी के द्वारा अंग वस्त्र एवं बुके देकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी के जनरल मैनेजर आर राजा गोपाल, ओपी एचडी विनोद शर्मा, आर एस एन प्रवीण हरलालका तथा लक्ष्मी ट्रेडर्स के एमडी उमेश कुमार सोनी तथा समाजसेवी रामनाथ यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में कंपनी के साथ साथ बिस्किट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मौके पर नोखा से पिंटू कुमार डेरी से वसीम जी मोहित सुनील सहित रोहतास और कैमूर के काफी संख्या में डीलर उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू कुमार सोनी की अहम भूमिका रही।
