
डेहरी। सम सोसाइटी ऑफ इंडिया के सौजन्य से एम।जी।ए।अस्पताल,बाबूगंज में फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ।माहेरा ईरम ने महिलाओ
से संबंधित सभी प्रकार के रोगों का जांच एवं सलाह दिया ।वहीं इस दौरान बच्चों को डॉ।इरफान अनवर ने इलाज किया। इस शिविर में सैकडों बच्चों एवं महिलाओ का बिल्कुल मुफ्त में इलाज एवं दवा का वितरण किया गया। ये सारा कार्य एम।जी।ए।अस्पताल के व्यवस्थापक इजाज कामिल के सहयोग से सम्भव हो सका।उनके अथक प्रयास से गरीब एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों का जीवन बेहतर बनाने सपना साकार होता नजर आ रहा है। उनका इरादा इससे भी बेहतर करने का है। क्योंकि गरीब और समाज के कमजोर लोगों की सेवा ही इंसानियत और मानवता की सर्वोत्तम सेवा है।
इस अवसर पर सम सोसाइटी ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष गिरिजा धारी पासवान ने डॉ।माहेरा ईरम और डॉ।इरफान अनवर को बाबा साहेब डॉ।भीमराव अम्बेडकर के द्वारा रचित भारतीय संविधान से सम्मानित किया गया और उनके इस सराहनीय कदम के लिए धन्यवाद दिया। संस्था के द्वारा आगे भी इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का जिले के हरेक पंचायत में आयोजित करने का आश्वासन दिया गया। जरुरतमंद लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मदद कर उनके स्वस्थ्य जीवन को और अधिक बेहतर बनाने का भरपूर प्रयास किया जायेगा।इसके लिए हमारी संस्था सदा प्रयासरत रहेगा।
इस मौके पर संस्था के सदस्यों में दीपू कुमार दीप,अनुप कुमार, डॉसंजय पासवान, अमित पासवान, विकास पासवान, पीर मोहम्मद राईन,असलम कुरैशी,इरफान कुरैशी,आजाद हुसैन,मास्टर इंद्र पासवान, सुनीता देवी,ओमजस्वी राज चांदनी, सत्यमेव जयते और बड़ी संख्या में महिला,पुरुष और स्थानीय लोग मौजूद थे।
