
कोचस (रोहतास)जिले के कोचस के गंगवलिया बन स्थित गगेश्वर नाथ शिव मंदिर में आज सावन के पहले सोमवार पर हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। भक्तों ने मंदिर में बेलपत्र, धतूरा व गंगाजल के साथ जलाभिषेक किया। सावन की पहली सोमवारी की वजह से मंदिर में जलाभिषेक को लेकर भीड़ उमड़ी रही। लाउडस्पीकरों से निकल रहे भक्ति भजन से वातावरण भक्तिमय हो गया था। मंदिर के साथ-साथ सड़कों किनारे भी सजावट की गई है। गंगवलिया वन के गंगेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से भक्तों ने जलाभिषेक किया। मंदिर कमेटी के सदस्य कर्नल सुधांशु ने बताया कि सैकड़ों वर्ष पुराने गंगेश्वर शिव-मंदिर में हजारों शिवभक्त हर साल मनते मांग पूजा पाठ करते हैं। अगर श्रद्धालु सच्चे मन से पूजा कर कोई भी मन्नत मांगता है तो मनोकामना जरूर पूरी होती है।
