
आयुष्मान कार्ड बनाने के हेतु राशन व आधार कार्ड ज़रूरी।
डेहरी ऑन सोन। आयुष्मान भारत अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थियों की सूची का सर्वेक्षण कार्य सोमवार को किया गया। जिसमें डेहरी प्रखंड के सभी पंचायतों में वार्ड वार प्रारंभ किया गया है। इस सर्वेक्षण कार्य का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान कार्ड के योग्य लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का निर्माण करना एवं उन्हें आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है। डेहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने कहा कि डिहरी प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में सर्वेक्षण का कार्य एक साथ प्रारंभ किया गया है। सर्वेक्षण के कार्य में आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, एएनएम ,वार्ड सदस्य आदि को लगाया गया है ।सर्वेक्षण दल को निर्देश दिया गया है कि आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र लाभार्थियों की सूची में प्रत्येक लाभार्थी का सर्वेक्षण करना है ।जिनको अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका आधार कार्ड एवं राशन कार्ड संख्या तथा अन्य सूचनाएं संग्रहित करना है। इसके बाद कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा । वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायतों के लोगों से अपील किया गया कि अपने गांव में सर्वेक्षण दल को सहयोग करें और जिनका भी उस सूची में नाम है ,आवश्यक सूचनाएं सर्वेक्षण दल को उपलब्ध कराएं ताकि शीघ्र ही आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध कराया जा सके। विदित हो कि यह एक अति महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।