
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) डेहरी प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में 9 सदस्यों को निर्विरोध चुना गया था जिसमें दो सदस्यों के नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष सहित सभी पदों पर उक्त सदस्य निर्विरोध चुने गए थे। ज्ञात हो की मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव के लिए 9 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें अध्यक्ष पद पर आनंद चौधरी , मंत्री पद पर करीमन राम सदस्य पद पर शकुंतला कुंअर, आरती देवी, रीना कुमारी, जयराम सिंह, मुकेश कुमार, सूरज कुमार, अनिल सिंह को निर्विरोध चुने गए। सभी सदस्यों को आज प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला सहकारिता पदाधिकारी समरेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी, ग्रामीण सीडीपीओ ममता कुमारी, संख्यकी पदाधिकारी शशि कुमार राम, राकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया।
