डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिले के रोहतास थानान्तर्गत सुन्दरगंज मुहल्ले से गायब बच्चे को पुलिस ने बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बच्चा सोमवार शाम को गायब हो गया था। एसपी आशीष भारती ने बताया कि बरामदगी के लिए रोहतास थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया था। बालक को नौहट्टा थाना क्षेत्र के दारानगर से मंगलवार को बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे परिजन् क सौंप दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग बच्चे की बरामदगी के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया था। सकुशल बरामदगी के बाद नाबालिक बच्चे के परिजनों से संपर्क कर रोहतास थाने पर परिजनों की मौजूदगी में उसे सौंप दिया गया। परिजनों ने रोहतास पुलिस की इस मामले में प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।