
दरिहट(रोहतास)। अकोढी़गोला प्रखण्ड क्षेत्र के बाधाखोह पंचायत सरकार भवन पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार आज शाम चार बजे पहुंचेंगे और प्रखण्ड में चल रहे विकाश कार्यो की समीक्षा करेंगे। जानकारी देते हुए अकोढ़ीगोला प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी बुधवार की शाम चार बजे बाघाखोह पँचायत भवन पर पहुंच अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद अधिकारी गांव में घूम घूम कर किये गए विकाश कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद जिलाधिकारी रात में पँचायत सरकार भवन पर विश्राम कर गुरुवार की सुबह विकास कार्यों की जांच कर लौट जाएंगे।
डीएम के आगमन को लेकर विगत दस दिनों से सरकार पंचायत भवन की रंग रोगन व साफ सफाई का कार्य चल रहा है। प्रतिदिन दर्जनों मजदूर साफ सफाई में जुटे हुए है । आनफान मे पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड अधिकारियों ने पंचायत सरकार भवन के समीप रास्ते के किनारे ग्रामीण द्वारा फेकी गई कूड़ा करकट को साफ सफाई कराते हुए रास्ते पर मिट्टी डलवाकर रास्ते को मरम्मत कराया जा रहा है ताकि जिलाधिकारी की काफिला को आने जाने में कोई समस्या उत्पन्न ना हो। पंचायत सरकार भवन पर अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है।
