बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को एसडीएम ने लगाया फटकार।
दरिहट(रोहतास)। अकोढी़गोला प्रखण्ड क्षेत्र के बाघाखोह पँचायत में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को आगमन को लेकर डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरव ने पँचायत सरकार भवन का जायजा लिया। पँचायत सरकार भवन के निरीक्षण के दौरान बांस बल्ले के सहारे ट्रांसफर्मर से बिजली तार खींच कर पँचायत भवन पर बिना मीटर के बिजली जलते देख विद्युत विभाग पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द बांस बल्ला हटाकर पोल लगाकर तार लगाने का निर्देश दिया। एसडीएम के फटकार के बाद विद्युत विभाग के कर्मी दिन रात एक कर सीमेंट का पोल लगाकर आनन फानन में बांस पर लगे तार को हटा कर नया तार लगाते हुए पँचायत सरकार भवन में मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। बाघाखोह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनन्जय सिंह ने बताया कि विद्युत मीटर लगाने के लिए दो माह पूर्व ही आंन लाइन करा दिया गया था। आंन लाइन होने के बाद दो माह तक पँचायत सरकार भवन पर मीटर नही लग पाया था। एसडीएम के फटकार के बाद विद्युत विभाग के कर्मी पोल व मीटर लगाने में व्यस्त है।