* बिहार के सभी एसएसपी व एसपी के साथ रेल पुलिस को भी अलर्ट किया गया
* कई नेताओं को वाई और जेड श्रेणी सुरक्षा मिली हुई है
*आईबी रिपोर्ट में आतंकी संगठन आईएस की पत्रिका में भाजपाइयो पर हमले की बात लिखी
पटना : बिहार के कई भाजपा नेता आतंकियों के निशाने पर हैं। सरकार इसको लेकर काफी सतर्क हो गई है। आइबी की जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक़ बिहार के कई भाजपा नेता आतंकियों के निशाने पर हैं। इसकी सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भी दी गई है, जिसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने जिलों को भी चेतावनी दे दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने अपनी पत्रिका के नये एडिशन में भाजपा के खिलाफ हमले की बात लिखी है। इतना ही नहीं, इसे लिखने के बाद संगठन ने अपने ट्विटर हैंडिल पर शेयर भी किया है। अब पुलिस मुख्यालय ने राज्य में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ ही रेल पुलिस को अलर्ट किया है।
बता दें कि बिहार में भाजपा के गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, डॉ संजय जायसवाल, हरिभूषण ठाकुर बचौल सहित कई नेता अपने बयान और हिंदुत्व के कारण लगातार चर्चा में बने रहते हैं। यही वजह है कि ये तमाम नेता अब आतंकियों के निशाने पर हैं और इन्हें लगातार उनसे खतरा बताया जा रहा है। हालांकि केंद्र ने पहले ही लगभग 12 भाजपा नेताओं को वाइ और कई नेताओं को जेड श्रेणी की सुरक्षा भी दे रखी है। फिलहाल इन नेताओं को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसे लेकर आइबी ने रिपोर्ट पेश की है, जिसमें बिहार के कई भाजपा नेता आतंकियों के निशाने पर बताये जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय से सूचना मिलने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने जिलों को अलर्ट कर दिया है। अब इन नेताओं की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ाई जा सकती है।