
दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड के कोआथ में जगनारायण विद्यालय के खेल के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन न्यू जयशंकर फुटबॉल क्लब जुगनी के द्वारा किया गया। यह मैच रोहतास बनाम भोजपुर के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से दो पक्षों के बीच आपसी प्रेम का बढ़ावा मिलता है। खेलकूद हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है। जिसमें सभ्यता व संस्कार की भावना झलकती है। फुटबॉल समेत अन्य खेल विधा देश को गौरवान्वित करने का काम कर रहा है।इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार संकल्पित है। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नही कर सकी। इसलिए कमेटी के लोगों ने निर्णय लिया कि अगले दिन पुन: इस मैच को कराया जाएगा। इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा विनय सिंह , गुड्डू कुमार सिंह, सोनू सिंह,ढुंनमुन सिंह, अभिषेक पटेल, हैदर अली, मदन यादव, कुंवर सिंह, रितेश यादव समेत अन्य उपस्थित थे। मैच के रेफरी पिंटू दुबे एवं उद्घोषक का काम प्रेम प्रकाश ने किया। वहीं आयोजन मंडल मे पप्पू स्पोर्ट्स, रितेश यादव, प्रेम प्रकाश यादव, बबलू यादव, यदुवंशी सम्राट, रमेश कुमार, राहुल यादव, दीपक यादव, संतोष कुमार, संजय यादव, रिंकू यादव शामिल थे।
