
डीएम ने लोगों से लिया फीडबैक।
गोलू कुमार, दरिहट। अकोढ़ीगोला प्रखंड क्षेत्र के बाघाखोह पंचायत सरकार भवन पर डीएम के आगमन को लेकर तमाम लोग उत्साहित नजर आएं। वहीं झमाझम बारिश में भी जिला के तमाम अधिकारी एवं ग्रामीण लोग मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने अपने निर्धारित समय से आधा घंटा लेट पहुंचे। वहीं बाघाखोह पंचायत सरकार भवन पर आते ही नव निर्मित पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद जिले के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ सभा कक्ष में बैठक किया। बैठक में डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों को किए हुए कार्यों पर चर्चा किया और सभी विभाग के सभी सिनियर अधिकारियों को योजना का जांच कर रिपोर्ट मांगी।
वही बाघाखोह को पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों ने डीएम धर्मेंद्र कुमार को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इसके बाद बांका को पंचायत के मुखिया रामप्रवेश सिंह ने डीएम धर्मेंद्र कुमार के संबोधन में आने का आने की बातें कहीं उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र कुमार एक ऐसे डीएम है। जहां रोहतास जिला को संवारने का काम पंचायत के सभी वार्डों में घूम घूम कर कर रहे हैं। इसके बाद डीएम ने मंच से जिला सहीत सभी बाघाखोह पंचायत के जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। इसके बाद डीएम ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में अजारकत्ता को समाप्त करने के लिए हम सभी लोग जिले में अनुश्रवण एवं विश्राम शिविर का आयोजन कर रहे हैं ताकि आम लोगों की समस्या हम तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि पंचायत व क्षेत्र की समस्या तब समाप्त होगी जब अधिकारी एवं आम लोगों के बीच एक आपसी संबंध कायम होगा। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि पंचायत में किस तरह से कार्य हो रहा हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा सभी महत्वाकांक्षी योजना, विद्युत संबंधी समस्या, नल जल योजना, ग्रामीण विकास नाली एवं गली निर्माण योजना आदि को पंचायत के धरातल पर सत प्रतिशत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा उतारा गया है या नहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी योजनाओं में यदि अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह की धांधली या लापरवाही वर्तनी पर उन कर्मियों पर अति आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पंचायत के अनुश्रवण सह विश्राम शिविर कार्यक्रम में आप नि: संदेश आकर आवेदन दे सकते हैं। ताकी आवेदन उपरांत उनके विभाग के अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्यक्रम में बाघाखोह पंचायत के मुखिया रामप्रवेश सिंह, प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार पासवान, जदयू नेता अशोक चंद्रवंशी, समाजसेवी सोनू सिंह, सहित तमाम जनप्रतिनिधि, जिले के सभी अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
