
करगहर (रोहतास) थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर महुआ शराब के साथ करगहर पुलिस ने एक शराब तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि शराब कारोबारी देखने में भले ही छोटा है पर इसका हाथ बहुत लंबा है। गुप्त सूचना के आधार पर ही शराबियों के मुख्य मुख्य अड्डे को खंगालने में लगी। करगहर पुलिस ने नंदू चौधरी उम्र 30 वर्ष पिता सुभाष चौधरी ग्राम रामपुर को 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। शातिर शराब धंधेबाज को काफी दिनों से करगहर पुलिस तलाश कर रही थी। शराब धंधेबाज पर मध निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। बाकी बचे शराब कारोबारियों के अड्डे को खंगालने में करगहर पुलिस लगी है।
