
सासाराम (रोहतास) सासाराम प्रखंड अंतर्गत मुरादाबाद पंचायत के वार्ड नंबर 5 बाराडीह टोला में नल, जल योजना में भारी धांधली के खिलाफ गांव वासियों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रोहतास जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह को बुलाया और नल जल योजना में धांधली के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रोहतास जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गाया,विरोध प्रदर्शन में शामिल एनसीपी जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि मुरादाबाद पंचायत के बाराडीह टोला में सिर्फ दिखावा का टावर टंकी लगा है। इससे किसी भी घर में पानी नहीं मिलता है। सारे रुपए निकासी कर लिया गया फिर भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। रोहतास जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को आवेदन भी दिया गया है। इसके खिलाफ में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रोहतास जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन आंदोलन किया गया और मांग किया गया कि जल्द से जल्द बाराडीह गांव में नल, जल योजना चालू हो। सभी के घरों मे पानी मिले। इस मौके पर मुख्य रूप से शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रोहतास जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष परशुराम सिंह, येनुल खान,जिला सचिव उज्जवल सिंह, नौशाद खान, हदीस खलीफा, वकील मीर, भोला यादव, अजमेरी निशा, खुर्शीद खान, तमन्ना खातून, अहमद आलम, यशोदा देवी, खलील इदरीसी, शमीम इदरीसी सैकड़ों लोग मौजूद थे।
