
जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस को मनाते हुए उन शहीदों की याद में पेंटिंग एवं पोएट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एनसीसी के एएनओ लेफ्टिनेंट सचिदा नंद कुमार ने बताया कि कारगिल विजय दिवस 15 दिनों तक मनाया जायेगा ,जो 15/07/22 से लेकर 26 /7/22 तक चलेगा इन दिनों में विभिन्न विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मौके पर मौजूद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार आजाद एवं मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर कन्हैया कुमार सिंह ने भी बच्चों को पेंटिंग एवं पोएट्री प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोतोसाहित किया, और वीर सपूतों की याद दिलाई. मौके पर महाविद्यालय के बर्सर प्रोफेसर कमलनयन सिंह, बड़ा बाबू जितेंद्र कुमार, राधा रमन सिंह, विकास कुमार, संजीव तिवारी, तरुण कुमार के अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कैडेट्स शुभम पांडे, सिंटू कुमार, अनुराग कुमार, प्रीति कुमारी, रिंकू कुमारी, रुकसाना खातून, निधि सिंह एवं डोली कुमारी के अलावा बहुत से छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
