
सासासारा (रोहतास)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव छेदी राम द्वारा बालगृह सासाराम का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा बालगृह स्थित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बालगृह स्थित अस्पताल, किचन शेड, कम्प्यूटर रूम,बच्चों के खेलने का कक्ष, पेयजल, साफ सफाई सहित विभिन्न स्थलों का जांच किया गया। सचिव महोदय द्वारा बालगृह में मौजूद सभी छह बालकों से बात कर उनकी समस्या को जानने का प्रयास किया। उन्होंने बालगृह अधीक्षक को सभी बच्चों के साफ सफाई, कपड़े, पौष्टिक आहार, दवा आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बालगृह अधीक्षक, शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, अन्य कर्मचारी सहित लोक अदालत के राजीव कुमार मौजूद थे।
