संवाददाता, रामगढ़ (कैमूर)। दिव्यांग जन कल्याण समिति के बैनर तले रामगढ़ बाजार में कैमूर जिला अध्यक्ष सुधाकर तिवारी के नेतृत्व एक रैली निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में सदस्य और दिव्यांगजन मौजूद थे। पुराने ब्लॉक परिसर में सम्बोधन के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांगों के जीवन को सरल बनाने के लिए और उनके मिलने वाली सुविधाओं को पहुंच के लिए संगठन लगातार काम कर रहा है। उन्होंने बिहार सरकार से दिव्यांग जनों की वाजिब मांगों को पूरा करने की मांग की है। इस संबंध में 20 सूत्री मांग के साथ एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया।
जानिए दिव्यांगजन सरकार से क्या कर रहे हैं मांग
दिव्यांगजनों के संगठन ने 40%से ऊपर के दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग की है। साथ ही बैटरिनुमा साइकिल सभी उम्र वर्ग के लोगों को उपलब्ध कराने,दिव्यांग आयोग का गठन करने, मासिक भत्ता देने, कम ब्याज में लोन उपलब्ध कराने की मांग की है।
