चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर लोगों द्वारा किया जा रहा बिजली चोरी के चलते हरेक साल हो रहे राजस्व की हानि को रोकने के लिए विद्युत विभाग के आदेश के आलोक में इन दिनों बिशेष अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर कार्रवाई के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है तथा साथ में जुर्माना राशि भी लगया जा रहा है। इसी कड़ी में 22 जुलाई को कनीय विद्युत अभियंता दयाशंकर राम के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें सजीव कुमार (कनीय सारणी पुरूष), मुखदेव दुबे, संजय लाल सिन्हा, देवीलाल प्रसाद सभी मानव बल व मनीष कुमार उपस्थित थे।
छापामारी दल द्वारा 1- ईसलाम अंसारी पिता स्वर्गीय साहाबूदीन अंसारी ग्राम तेलारी (बिंद टोला) थाना चेनारी के व्यवसायिक परिसर क्लिनिक में छापेमारी दल द्वारा जांच करने पर पाया गया कि मेन एल टी लाइन में टोका फंसाकर कर उक्त व्यक्ति के द्वारा बिजली चोरी की जा रही है तथा आठ हजार नौ सौ इक्कीस रूपया की क्षति पहुंचायी गई है। 8921 रुपये का जुर्माना लगा।
2- परशुराम साह पिता स्वर्गीय श्री साह फुरवरियाँ (पुरानी बजार) तेलारी थाना चेनारी जिला रोहतास पर 100902 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
3- अरविंद साह पिता स्वर्गीय श्री साह ग्राम फुलवरियाँ (पुराना बजार) तेलारी थाना चेनारी जिला रोहतास पर 111541 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
4- सोनू कुमार पिता बिरेंद्र प्रसाद ग्राम सिलारी बिंदु टोला थाना चुनरी जिला रोहतास पर 10820 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इन सभी चारों पर कनीय विद्युत अभियंता दयाशंकर राम द्वारा विद्युत अधिनियम 203 की धारा 135 के तहत चेनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया और इन चारो पर जुर्माना भी लगाया गया। अवैध बिजली चोरी करते हुए उक्त चारो गठित छापेमारी दल द्वारा पकड़े गए थे।