
सासाराम (रोहतास) जपला स्थित रेल कॉलोनी में पानी, सड़क, बिजली, रेल आवासों की मरम्मत तथा नाली की सफाई जैसे ज्वलंत समस्याओ का समाधान कर जपला रेल कॉलोनियों का कायाकल्प किया जाएगा। साथ ही इस बदतर हालात के लिए जिम्मेवार सुपरवाइजर को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन संग मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक यह फैसला लिया गया। फैसले की जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू डेहरीऑन सोन शाखा के उपाध्यक्ष व पीएनएम सदस्य वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि जपला स्थित रेल कॉलोनियों और कार्यालयों में पानी, बिजली, सड़क, नाली की सफाई जैसे बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव तथा आवासों के मरम्मत के लिए आवंटित राशि का दुरुपयोग का मामला पीएनएम की बैठक में यूनियन द्वारा जोरदार ढंग से उठाया गया।
जिसके आलोक में वरीय मंडल अभियंता थ्री एवं वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) ने दोषी सुपरवाइजर पर करवाई करने का आश्वासन देते हुए जपला के सभी रेल आवासों का शीघ्र ही जीर्णोद्धार करने का भरोसा दिया। साथ ही पानी की किल्लत को दूर करने के लिए ठोस निदान पर बल देते हुए स्थाई निदान पर योजना बनाने पर सहमति बनी।
वहीं वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य ने रेल कॉलनीयों में तुरंत स्ट्रीट लाइट लगाने एवं नालियों की सफाई वरीय मंडल चिकित्सा अधीक्षक ने कराने का निर्देश अपने जूनियर अधिकारीयों को दिया। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक, सीनियर डीपीओ, सीनियर डीएन, सीएमएस, सीनियर डीईई, यूनियन नेता वीरेंद्र प्रसाद, हरेन्द्र सिंह, एस पी सिंह सहित मंडल भर के सभी एचओडी एवम यूनियन और कई लोग शामिल थे।