कोचस (रोहतास) करगहर के पूर्व विधायक वशिष्ट सिंह को जदयू के प्रदेश महासचिव के बनाया गया है। जदयू के प्रदेश कार्यालय ने लिस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी।
जदयू के महासचिव बनाए जाने पर जिले के कई वरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। साथ ही कहा कि पिछले कई साल से पार्टी में काफी सक्रिय होकर मेहनत और लगन से काम करने का इनाम मिला। जिस लगन और मेहनत से वे पार्टी में काम कर रहे हैं उम्मीद करते हैं कि आगे वे और बेहतर करेंगे और पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, प्रखंड प्रवक्ता प्रमोद पटेल, कोचस पूर्वी के जिला परिषद सदस्य नीलम देवी, राकेश कुशवाहा, अभय पटेल, रविंदर सिंह, विनोद साह, गोविंद कुशवाहा, सुरेंद्र राम, रामप्रवेश राम, शोभा देवी, आलोक चौबे, जय प्रकाश यादव सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
जदयू के प्रदेश महासचिव मनोनित हुए पूर्व विधायक वशिष्ट सिंह, मिली बधाईयां
Leave a comment