
संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के पीपरडीह निवासी चर्चित विजय कुमार तिवारी उर्फ बादशाह जो फिलवक्त पवनी पंचायत के मुखिया हैं। जिन्हें अज्ञात तीन अपराधियों द्वारा मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे डालमियानगर ओपी के न्यू सिंधौली में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दी गई। गोली उनके सर के कनपटी को छूते हुए निकल गई है। जिन्हें बाइक सवार तत्काल जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया है । जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
डालमियानगर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार के अनुसार, घायल मुखिया विजय कुमार तिवारी की अभी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिनकी स्थिति सामान्य होने पर उनके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। प्राथमिकी के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि घायल विजय कुमार तिवारी की पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष के अनुसार, घटना उस समय हुई जब वे न्यू सिधौली में विजय कुमार तिवारी अपने एक दोस्त के दरवाजे पर बैठे थे । उसी समय एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी जो मुंह ढक के हुए थे आए और गोली मारकर भाग गए। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है।