डेहरी। जनता दल यूनाइटेड व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार नुपानी ने पार्टी नेता शहर के बाबूगंज निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी को पार्टी का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है। सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी किए गए सूची में रिंकू सोनी को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। अपने पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि डेहरी विधानसभा में पूर्व में एनडीए से मजबूती से चुनाव लड़ चुके रिंकू सोनी पार्टी में प्रदेश महासचिव बनने के बाद व्यवसायियों व औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के विकास के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में एक सेतु का काम करेंगे। रिंकू सोनी के मनोनयन पर जदयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, सांसद महाबली सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, राम परीक्षा सिंह, प्रवक्ता रिंकू सिंह, बनारसी कुशवाहा, डब्ल्यू कुशवाहा, जयप्रकाश कश्यप, विशाल सिंह समेत अन्य पार्टी नेताओं ने बधाई दी है।