
डेहरी। मुहर्रम के पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डेहरी में पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान नगर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी , पाली रोड, डेहरी बाजार, अंबेडकर चौक होते हुए बारह पत्थर पहुंचे। मौके पर डेहरी की एसडीपीओ नवजोत सिम्मी, डेहरी थानाध्यक्ष राजीव रंजन, प्राची कुमारी, नीतु कुमारी, निखिल राय मौजूद थे। एसपी आशीष भारती के निर्देश पर पूरे जिले में त्योहार के मद्देनजर शांति व्य़वस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। शांति व्यव्स्था बनाए रखने के लिए निर्धारित रूट पर ताजिया निकालने के लिए निर्देशित किया गया है।
समाजसेवी ने किया पानी का वितरण
समाजसेवी अख्तर अंसारी ने फ्लैग मार्च में शामिल सभी पुलिसकर्मी और आम लोगों को पानी का वितरण किया।