
सासाराम (रोहतास) कुशवाहा सभा भवन समिति की एक आवश्यक बैठक कुशवाहा सभा भवन के अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में एवं सत्यनारायण स्वामी के संचालन में कुशवाहा सभा भवन में हुई। बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि औरंगाबाद जिला के अम्बा, दधपी के रहने वाले पूर्व जिला पार्षद श्रीमती सुमन मेहता के पति तेज तर्रार सम्मानित नेता सुजीत कुमार मेहता की हत्या अपराधकर्मीयो द्वारा 5 अगस्त 22 को कर दिया गया। ऐसे महान नेता शोषितो, पीड़ितो, द्लितो के मसीहा को कुशवाहा सभा भवन समिति की ओर से मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शोकसभा में अनेक वक्ताओ ने सुजीत मेहता के व्यक्तित्व एवं कृतित्तव पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। बैठक में सर्वसम्मत से बिहार सरकार से मांग किया गया कि अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा देते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग किया गया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट कर सभा को समाप्त किया गया।
शोक सभा के वक्ताओं में सचिव शिव कुमार, राम अवतार मौर्य, रविन्द्र कुमार मेहता, निर्भय कुमार, इंद्रदेव सिंह कुशवाहा पैक्स अध्यक्ष करूप, जगत प्रकाश मौर्य, चंद्रशेखर महतो पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद सासाराम, हरिहर प्रसाद सिंह, बाबू चन्द सिंह, रितेश मेहता, कामेश्वर सिंह, रामनरेश महतो, सियाराम सिंह, रविंद्र प्रसाद सिंह, सत्यनारण स्वामी, रामचंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, जगरोपन सिंह, रामनारायण सिंह, सुदर्शन सिंह, कपिल देव सिंह, पारस सिंह, दीनानाथ सिंह, रामाश्रय सिंह, पूर्णवासी सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
तिलौथू के पूर्व प्रखंड प्रमुख ने भी जताया शोक
तिलौथू के पूर्व प्रमुख कपिल कुमार ने भी इस घटना पर रोष प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।